चढ़ गया सियासी पारा... चीफ जस्टिस और पीएम मोदी की मुलाकात पर इतना हंगामा क्यों?

नई दिल्ली: चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के घर पर गणपति पूजा समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शामिल होने को लेकर विवाद शुरू हो गया है। बुधवार इस समारोह से संबंधित एक वीडियो में चंद्रचूड़ और उनकी पत्नी कल्पना दास अपने घर पर पीएम मोदी का स्व

4 1 19
Read Time5 Minute, 17 Second

नई दिल्ली: चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के घर पर गणपति पूजा समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शामिल होने को लेकर विवाद शुरू हो गया है। बुधवार इस समारोह से संबंधित एक वीडियो में चंद्रचूड़ और उनकी पत्नी कल्पना दास अपने घर पर पीएम मोदी का स्वागत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पीएम मोदी यहां बप्पा की आरती भी करते हैं। चीफ जस्टिस के घर पर मोदी के पूजा में शामिल होने पर विपक्ष के कई नेताओं के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के कुछ वकीलों ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। विपक्ष के सवालों के बीच पलटवार बीजेपी की ओर से भी किया गया है। इस पूरे विवाद के बीच यह भी जानना जरूरी है कि पीएम मोदी ने स्वयं CJI के आवास पर आरती करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की। ऐसे में सवाल है कि क्या इन दोनों की मुलाकात नहीं हो सकती।
किस बात पर है आपत्ति
शिव सेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने कहा कि गणपति उत्सव मनाया जा रहा है और लोग एक-दूसरे के घर आते जाते हैं... मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि प्रधानमंत्री किसी के घर गए हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कई स्थानों और महाराष्ट्र सदन में भी गणपति उत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा बहरहाल प्रधानमंत्री ने चीफ जस्टिस के आवास का दौरा किया। उन्होंने एक साथ आरती की। हमें लगता है कि अगर संविधान के संरक्षक राजनीतिक नेताओं से मिलते हैं तो लोगों को संदेह होगा।


वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भारत के चीफ जस्टिस ने कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच शक्तियों के पृथक्करण के सिद्धांत से समझौता किया है। उन्होंने कहा मुख्य न्यायाधीश की स्वतंत्रता पर से सारा भरोसा उठ गया। उन्होंने कहा एससीबीए (सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन) को कार्यपालिका से सीजेआई की स्वतंत्रता से सार्वजनिक रूप से किए गए समझौते की निंदा करनी चाहिए।

बीजेपी की ओर से किया गया पलटवार
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी एल संतोष ने कहा कि वामपंथी उदारवादियों ने प्रधान न्यायाधीश के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के शामिल होने पर रोना शुरू कर दिया है लेकिन यह घुलना-मिलना (लोगों से) नहीं बल्कि शुद्ध रूप से गणपति पूजा थी। एक पोस्ट में बी एल संतोष ने लिखा कल की एक पूजा और आरती ने देश भर में कई लोगों की नींद, सुबह की वॉक और चाय नाश्ता बिगाड़ दिया। शिव सेना के राज्यसभा सदस्य मिलिंद देवड़ा ने भी आलोचकों पर निशाना साधा और कहा जब फैसले उनके पक्ष में होते हैं तो विपक्ष उच्चतम न्यायालय की विश्वसनीयता की प्रशंसा करता है लेकिन जब चीजें उनके अनुकूल नहीं होती हैं तो वे आसानी से दावा करते हैं कि न्यायपालिका से समझौता किया गया है।


BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने आश्चर्य जताया कि CJI के आवास पर एक धार्मिक आयोजन में प्रधानमंत्री के भाग लेने पर भी कुछ लोग राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इफ्तार पार्टी का आयोजन करते थे तो क्या उसमें प्रधान न्यायाधीश नहीं आते थे। उन्होंने कहा, जब इफ्तार पार्टी में चीफ जस्टिस और प्रधानमंत्री बैठ सकते हैं, गुफ्तगू कर सकते हैं, एक टेबल पर बैठकर जब दोनों की बात हो सकती है... वह भी एक त्योहार है यह भी एक त्यौहार है। दोनों त्योहारों के बीच यह अंतर क्यों?


पहले भी हो चुकी है मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी और चीफ जस्टिस इससे पहले भी कई आधिकारिक समारोहों जैसे दो साल पहले संविधान दिवस समारोह, सितंबर 2023 में वकीलों के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और अगस्त में सुप्रीम कोर्ट की स्थापना के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम में मिल चुके हैं। अब सवाल है कि क्या किसी सामाजिक या धार्मिक आयोजन में लोकतंत्र के दो महत्वपूर्ण अंगों की मुलाकात नहीं हो सकती। क्या सिर्फ एक मुलाकात कई सवाल खड़े करती है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल या उसे राजनीति के चश्मे से देखना कहां तक उचित है। यह वही विपक्ष है जिसने हाल के महीनों में सीजेआई चंद्रचूड़ के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकार के खिलाफ दिए फैसले पर हंगामा किया और सरकार पर हमला किया। इस साल फरवरी में एक ऐतिहासिक फैसले में सीजेआई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की पीठ ने मोदी सरकार की चुनावी बांड योजना को खत्म कर दिया। लोकसभा चुनाव से पहले यह बड़ा फैसला था। इस पूरे मसले पर जिस प्रकार से सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से बयान सामने आ रहे हैं उसमें अब राजनीति अधिक दिख रही है।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Haryana Election: BJP-कांग्रेस से कटा टिकट, निर्दलियों ने बढ़ाई टेंशन, कांटे की टक्कर तो कहीं बना त्रिकोणीय मुकाबला

सुभाष डागर, फरीदाबाद। Haryana Election 2024विधानसभा चुनाव के लिए जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने और चुनाव चिन्ह मिलने के बाद अब तस्वीर कुछ साफ हो गई कि किस क्षेत्र में मुकाबला आमने-सामने का होगा और कहां त्रिकोणीय

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now